Saturday, 16 August 2025

पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्मानित हुए सिद्धार्थनगर के 18 पुलिस कर्मी, खेसरहा थानाध्यक्ष अनुप मिश्रा को भी मिला सिल्वर प्रशंसा चिन्ह



सिद्धार्थनगर। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न स्तरों के पदक और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। इस सूची में पुलिस कप्तान से लेकर थानाध्यक्ष तक शामिल हैं। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिल्वर मेडल मिला है। 

अनुप मिश्रा को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह 

खेसरहा थाने के थानाध्यक्ष उ0नि0 ना०पु० अनुप कुमार मिश्रा को उनके आपरेशनल कार्यों और कर्तव्यपरायणता के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) से सम्मानित किया गया। थाना स्तर पर ईमानदारी, अनुशासन और अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है।

सम्मानित पुलिस कर्मियों की सूची

उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह – म0नि0 भाग्यवती पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक, महिला थाना), उ0नि0 मुनेश कुमार सिंह (प्रधान लिपिक, पुलिस कार्यालय)।
प्रशंसा चिन्ह सिल्वर – उ0नि0 बृजेश सिंह (थानाध्यक्ष कपिलवस्तु), उ0नि0 अनुप कुमार मिश्रा (थानाध्यक्ष खेसरहा), आरक्षी रोहित कुमार (एसओजी टीम), उ0नि0 रामअवध यादव (पुलिस लाइन)।अतिउत्कृष्ट सेवा पदक – नि0ना0पु0 मनोज कुमार श्रीवास्तव (प्रभारी निरीक्षक शिवनगर डिड़ई), उ0नि0 अजीत कुमार (थाना खेसरहा), उ0नि0 अवधेश कुमार (यातायात शाखा), उ0नि0 यशवंत सिंह (श्रेष्ठ पेशी), उ0नि0 सभाशंकर यादव (स्थानांतरित, बस्ती), मु0आ0 तारकेश्वर सिंह (पुलिस लाइन), मु0आ0 चालक अवध बिहारी गौड़ (पुलिस लाइन), मु0आ0 धर्मेन्द्र कुमार (पुलिस लाइन)

उत्कृष्ट सेवा पदक – मु0आ0 अरविन्द कुमार (गोपनीय कार्यालय), मु0आ0 महेन्द्र कुमार मौर्य (क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय), आरक्षी चालक उमेश कुमार सिंह (पुलिस लाइन)।

जनपद की बड़ी उपलब्धि

स्वतंत्रता दिवस पर एक साथ 18 पुलिस कर्मियों का सम्मानित होना सिद्धार्थनगर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस कप्तान से लेकर आरक्षी तक सभी स्तरों पर ईमानदारी व समर्पण की यह झलक प्रदेश स्तर पर पहचान दिला रही है।


स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का हुआ सम्मान, चमन आरा राईनी ने किया नमन



बांसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय बांसी में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर पालिका बांसी की अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने कहा कि आजादी हमें सहज रूप से नहीं मिली, बल्कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान और संघर्षों का परिणाम है। आजादी की लड़ाई में सेनानियों ने जेल की यातनाएँ सही, परिवार से दूर रहकर वर्षों तक कारावास भुगता और कठिन परिस्थितियों का सामना किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी महान आत्माओं को नमन करना हम सबका कर्तव्य है।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं सपा जिला उपाध्यक्ष मो. इदरीश पटवारी, प्रदेश सचिव राममिलन भारती, वरिष्ठ नेता सैयद मोहम्मद कुतुब, तथा बुद्धिराम प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की गाथा से अवगत कराना आवश्यक है, ताकि उनमें देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना मजबूत हो।इसके उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारिका प्रसाद यादव, श्यामलाल बारी, रामशंकर, बृजमोहन पांडेय, रामशंकर आर्य, राम आसरे त्रिपाठी, ढोड़े गिरी, बृजनंदन पांडेय और अब्दुल गफ्फार के परिजनों को स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कपिल देव, सभासद अरुण गुप्ता, शाकिर अली, मैनू नेता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवी की अगुवाई में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

 





बांसी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांसी नगर में युवा समाजसेवी अमय पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं ने भव्य बाइक रैली निकालकर देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा थामे युवा टीम पूरे उत्साह और जोश के साथ सड़कों पर उतरे तो नगर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गूंज उठा।बाइक रैली की शुरुआत आजाद चौक से हुई।  पेट्रोल पंप तिराहा, तहसील बांसी, रोडवेज, नरकटहा, रानीगंज, नगरपालिका कार्यालय होते हुए मंगल बाजार पहुँची और पुनः आजाद चौक पर समापन हुआ। पूरे मार्ग में लोगों ने तिरंगे और जयघोष के साथ युवाओं का उत्साहवर्धन किया। नगर का माहौल देशभक्ति से सराबोर बाइक रैली में शामिल युवाओं ने न केवल तिरंगा लहराया बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बाइक रैली में अमय पाण्डेय, सूरज पाठक, अजीत तिवारी, मयंक, गोलू, रमजान पठान, साजिद (सोनू फैशन फीवर), ऐमान, अख्तर, नौमान, मोसिन, अश्वनी मिश्र, डॉ. गिरीश द्विवेदी, अनुज दुबे, धर्मेंद्र मिश्र, मलखान निषाद, अरविंद कुमार, शिवम सिंह, करण मौर्य, चंद्रशेखर चौधरी, आतिर, समाल, मंगल चौरसिया, कुबेर बारी, सौरभ सिंह सहित टीम 6292 के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।युवाओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को याद करने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का अवसर है। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि आज का युवा देश के विकास और एकता-अखंडता के लिए हर समय तत्पर है।

Saturday, 9 August 2025

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश



 



बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर वहाँ के नागरिकों के साथ मिलकर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में नगराध्यक्ष ने सामाजिक एकता, सद्भाव और परस्पर समर्थन का सशक्त संदेश दिया।नगराध्यक्ष द्वारा वार्ड-वार भ्रमण कर घर-घर जाकर राखी बाँधने की पारम्परिक रस्म निभाई गई। स्थानीय नागरिक, बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने सहभागिता की तथा नगराध्यक्ष का स्वागत पुष्पगुच्छ व प्रेमपूर्वक अभिनंदन करके किया। चमन आरा रइनी ने कहा कि उनकी विचारधारा जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर है। वे मानती हैं कि आदर्श नगर पालिका की जनता हमारा परिवार है और पर्व-त्योहार मिलकर मनाने से सामाजिक सौहार्द व आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। नगराध्यक्ष ने बताया कि यह परंपरा उनके परिवार में कई वर्षों से निभाई जा रही है। कई लोग पारंपरिक रूप से उनके घर जाकर राखी बाँधते हैं। जो लोग नहीं पहुँच पाते, उन्हें नगराध्यक्ष स्वयं उनके निवास पर जाकर राखी बाँधती हैं।इस पहल से स्थानीय स्तर पर एकता, विश्वास और सह-अनुभूति की भावना को बढ़ावा मिला। नागरिकों ने नगराध्यक्ष की इस संवेदनशीलता और पारिवारिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की।हम सब एक परिवार हैं। जात‑पात और धर्म से ऊपर उठकर सभी त्योहार मिलकर मनाने चाहिए। हमारी यह परंपरा बांसी में भाईचारे की मिसाल है।वार्ड‑वासियों ने कहा कि नगराध्यक्ष का यह कदम सामाजिक मेल‑जोल बढ़ाने वाला और प्रेरणादायी है। कई परिवारों ने नगराध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।चमन आरा रइनी द्वारा वार्ड-वार राखी बाँधने की यह पहल न केवल रक्षाबंधन की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखती है, बल्कि स्थानीय समुदाय में भाईचारे, आपसी सम्मान और सामाजिक समरसता के भाव को भी मजबूती से स्थापित करती है।

थाना इटवा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में लाखों के जेवरात व नकदी बरामद, आरोपित गिरफ्तार


सिद्धार्थनगर। थाना इटवा पुलिस और जनपदीय एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 31 जुलाई को डॉ. ओसामा रब्बानी के घर हुई लाखों की चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में जेवरात और नकदी बरामद कर लिया। आज पिपरा मुर्गिहवा पुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशफाक खान पुत्र मकबूल खान निवासी बिरवापुर, थाना इटवा है।

घटना का विवरण

31.07.2025 को कस्बा इटवा स्थित डा. ओसामा रब्बानी के निवास से जेवरात व नगदी चोरी होने की तहरीर थाना इटवा में मु0अ0सं0 141/2025 के अन्तर्गत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन व अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देश पर एसओजी/सर्विलांस टीमों ने गहन अनुसन्धान व मुखबिर सूचना के आधार पर आज आरोपी को पकड़ा।

बरामदगी

- लगभग ₹17,00,000 मूल्य के जेवरात (शत-प्रतिशत पहचान योग्य) ₹7,80,000/- नगद 


जेवरातों की सूची में चौखार गला, रानी हार, नेकलेस, कंगन, छपका, मांगटीका, टॉप्स, बाली, अंगूठी, नाक की कील, चैन, लाकेट तथा सफेद धातु के पायल आदि शामिल हैं।

पूछताछ में वक्तव्य

अभियुक्त अशफाक खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था तथा अपनी पत्नी का एडमिशन कराने व अन्य खर्चों हेतु चोरी का अपराध किया। उसने घटना के दिन आत्मीय संबंधियों के साथ गांव जाने का बहाना कर मौके का फायदा उठाकर चोरी की और माल अपने गांव के कब्रिस्तान के पास छिपा दिया था।

पुलिस की कार्रवाई व टीम

अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना इटवा के प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर तिवारी के नेतृत्व में छोटेलाल निरीक्षक थाना इटवा, प्रभारी एसओजी जीवन त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल हरेन्द्र चौहान सहित एसओजी व सर्विलांस की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी में जिन कर्मियों का योगदान रहा, उनमें मु0आ0 राजीव शुक्ला, मनोज राय, दिलीप कुमार, आशुतोषधर दूबे, आरक्षी वीरेंद्र तिवारी, रोहित चौहान, सत्येन्द्र यादव, छविराज यादव, जनार्दन प्रसाद, विवेक मिश्रा, पुष्पेन्द्र, आरक्षी अभिनन्दन, संजीव गोयल, आरक्षी प्रवीन कुमार, नरेन्द्र देव चौहान व रबिश यादव शामिल हैं।

वादी की प्रतिक्रिया

वादी डॉ. ओसामा रब्बानी व उनकी पत्नी ने बरामद जेवरातों को अपने घर से चुराए गए सामान ही ठहराया और पुलिस की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। 

आगे की कार्यवाही

थाना इटवा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोजन हेतु आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।

Saturday, 12 July 2025

डॉ0 अंसारी हॉस्पिटल के एमडी व अंसारी पेट्रोल पम्प के मालिक की गाड़ी को दो नकाबपोशों ने लूटने की किया कोशिश, नकाबपोश नाकाम

* पेट्रोल पम्प व हाॕस्पिटल से अक्सर ही बिक्री का पैसा बैंक और घर दोनों ही जगहों पर जाता रहता है, लेकिन आज सौभाग्य से उनके पास कोई कैश नहीं था।

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

शोहरतगढ़़ के मड़वा चौराहे के निकट स्थित अंसारी।                                   पेट्रोल पम्प। 
 थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत मड़वा चौराहे के निकट नेशनल हाइवे-730 पर शुक्रवार को देर सायंकाल एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने असलहे के बल पर लूटने की कोशिश किया, परन्तु दोनों नकाबपोश डकैती में सफल नहीं हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मड़वा चौराहे के निकट स्थित डॉ0 अंसारी हॉस्पिटल के एमडी व अंसारी पेट्रोल पम्प के मालिक एजाज अंसारी प्रतिदिन की भांति अपने प्रतिष्ठान से लगभग 7:30 बजे के आस-पास कस्बा शोहरतगढ़ स्थित अपने आवास के लिए निकले थे कि जैसे ही उनकी गाड़ी मड़वा चौराहे से कुछ आगे बढ़ी ही थी कि नेशनल हाइवे-730 पर लगे नगर पंचायत गेट से ठीक पहले बाइक पर सवार दो नकाबपोशों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोककर कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया। 

शोहरतगढ़़ के मड़वा चौराहे के निकट स्थित डॉ0 अंसारी               ‌            हॉस्पिटल एण्ड मैटर्निटी सेन्टर।
वहीं कार चालक की सूझबूझ से किसी तरह गाड़ी लेकर भागे और घर पहुंचकर अपने परिचितों और 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का विवरण नोट कर उच्चाधिकारियों को भी सूचना भेजी। आपको बता दें कि देर सांयकाल डॉ0 अंसारी परिवार के साथ हुई इस दुस्साहसिक घटना के प्रयास से नगर में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पर अंसारी परिवार के शुभचिन्तकों और मीडिया कर्मियों की भीड़ लग गई। ज्ञातव्य हो कि डा0 अंसारी पेट्रोल पम्प व हाॕस्पिटल से मड़वा चौराहे तक रास्ता सुनसान और असुरक्षित है। जिससे उक्त स्थान पर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं रास्ते के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी घनी झाड़ियां लगी हुई है और ना ही कहीं कोई सीसीटीवी कैमरा ही लगा है। वहीं कुछ माह पहले पुलिस ने इन्हीं झाड़ियों में हत्या कर लाश को भी बरामद किया गया था।जिसकी गूंज आज भी स्थानीय लोगों के जेहन में ताजा है। क्षेत्रीय लोगों ने उस घटना के बाद पुलिस गश्त बढ़ाने और कैमरे लगाने की मांग उठी थी, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

डा0 अंसारी पेट्रोल पम्प व हाॕस्पिटल के एमडी से नकाबपोशों द्वारा उक्त गाड़ी को रोककर छिनौती का किया प्रयास।

Monday, 7 July 2025

एसपी ने 05 निरीक्षकों एवं 10 उप निरीक्षकों का किया स्थानान्तरण

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।

एसपी द्वारा जारी निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानान्तरण 
                                     की सूची 
 जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन ने जनहित में सोमवार को थाना निरीक्षकों सहित उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया है। आपको बता दें कि निरीक्षक दुर्गा प्रसाद को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी सिद्धार्थनगर, निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी शिवनगर डिड़ई, महिला निरीक्षक श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय को थाना प्रभारी पथरा बाजार से महिला थाना सिद्धार्थनगर, निरीक्षक यशवन्त सिंह को थाना प्रभारी कपिलवस्तु से अपराध शाखा, उप निरीक्षक बृजेश सिंह को थाना सिद्धार्थनगर से थाना प्रभारी कपिलवस्तु, उप निरीक्षक अभय सिंह को चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़़ से थाना प्रभारी कठेला समयमाता, उप निरीक्षक अमित सिंह को भवानीगंज से थाना प्रभारी पथरा बाजार, उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र को थाना प्रभारी जोगिया उदयपुर से थाना प्रभारी खेसरहा, महिला उप निरीक्षक मीरा चौहान को महिला थाना प्रभारी सिद्धार्थनगर से थाना प्रभारी जोगिया उदयपुर, उप निरीक्षक हरिओम कुशवाहा को एएचटी से थाना प्रभारी भवानीगंज, उप निरीक्षक चन्दन को थाना प्रभारी खेसरहा से एसओजी टीम सिद्धार्थनगर, उप निरीक्षक शेषनाथ यादव को थाना प्रभारी कठेला समयमाता से पीआरओ पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक मार्कण्डेय चौधरी को  पेशकार पुलिस अधीक्षक से पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं उप निरीक्षक शशांक कुमार सिंह को थाना प्रभारी शिवनगर डिड़ई से पेशी सदर पर स्थानान्तरण हुआ है।


अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...