हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 23 August 2025
अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल
मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा बिष्णु गिरी ने किया। यह यात्रा बाबा मटेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू होकर मिठवल बाजार, टेढ़िया और बनगवा होते हुए पुनः मिठवल में सम्पन्न हुई।यात्रा के दौरान "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे। मंच के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भागीदारी ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर प्रांत सह संयोजक गोरक्ष प्रांत सत्येन्द्र द्विवेदी ने कहा कि अखंड भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है।यात्रा का समापन मिठवल में आयोजित एक विशाल सभा के साथ हुआ, जहाँ जिलाध्यक्ष बाबा बिष्णु गिरी ने अखंड भारत के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हिंदू जागरण मंच राष्ट्र की अखंडता का प्रतीक है और इस यात्रा के माध्यम से हम हर भारतीय में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना चाहते हैं।"यात्रा के दौरान लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संकल्प लिया कि वे देश की संस्कृति, अखंडता और एकता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। इस अवसर पर मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, अनिल गौड़, अरूणेश पाठक, दिनेश तिवारी समेत अनेक गणमान्य नागरिक और मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन ने सिद्धार्थनगर की धरती से एक मजबूत संदेश दिया कि "अखंड भारत" का सपना केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और शक्ति का प्रतीक है।
अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल
मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...
No comments:
Post a Comment