हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 9 August 2025
नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश
बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर वहाँ के नागरिकों के साथ मिलकर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी। इस भावपूर्ण कार्यक्रम में नगराध्यक्ष ने सामाजिक एकता, सद्भाव और परस्पर समर्थन का सशक्त संदेश दिया।नगराध्यक्ष द्वारा वार्ड-वार भ्रमण कर घर-घर जाकर राखी बाँधने की पारम्परिक रस्म निभाई गई। स्थानीय नागरिक, बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने सहभागिता की तथा नगराध्यक्ष का स्वागत पुष्पगुच्छ व प्रेमपूर्वक अभिनंदन करके किया। चमन आरा रइनी ने कहा कि उनकी विचारधारा जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर है। वे मानती हैं कि आदर्श नगर पालिका की जनता हमारा परिवार है और पर्व-त्योहार मिलकर मनाने से सामाजिक सौहार्द व आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। नगराध्यक्ष ने बताया कि यह परंपरा उनके परिवार में कई वर्षों से निभाई जा रही है। कई लोग पारंपरिक रूप से उनके घर जाकर राखी बाँधते हैं। जो लोग नहीं पहुँच पाते, उन्हें नगराध्यक्ष स्वयं उनके निवास पर जाकर राखी बाँधती हैं।इस पहल से स्थानीय स्तर पर एकता, विश्वास और सह-अनुभूति की भावना को बढ़ावा मिला। नागरिकों ने नगराध्यक्ष की इस संवेदनशीलता और पारिवारिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की।हम सब एक परिवार हैं। जात‑पात और धर्म से ऊपर उठकर सभी त्योहार मिलकर मनाने चाहिए। हमारी यह परंपरा बांसी में भाईचारे की मिसाल है।वार्ड‑वासियों ने कहा कि नगराध्यक्ष का यह कदम सामाजिक मेल‑जोल बढ़ाने वाला और प्रेरणादायी है। कई परिवारों ने नगराध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई।चमन आरा रइनी द्वारा वार्ड-वार राखी बाँधने की यह पहल न केवल रक्षाबंधन की सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखती है, बल्कि स्थानीय समुदाय में भाईचारे, आपसी सम्मान और सामाजिक समरसता के भाव को भी मजबूती से स्थापित करती है।
नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश
बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...
No comments:
Post a Comment