Thursday, 3 October 2024

बीएसए ने श्याम राजी विद्यालय को ताला मंगवाकर किया सील

सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।

      ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील।

जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर पाने वाले सैकड़ों छात्रों को धूप में विद्यालय के बाहर निकाले जाने की घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने पर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने गम्भीर रुख अपनाते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया था। ज्ञातव्य हो कि जांच टीम में एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य और राजकीय इन्टर कालेज इनरीग्रान्ट के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह शामिल थे। बुधवार को मामले की जांचकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा गया था। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय और खुनियांव बीइओ ने विद्यालय पहुंचकर गुरुवार को विद्यालय को सील कर दिया और श्याम राजी विद्यालय के संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। आपको बता दें कि जांच में पता चला कि स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहा था। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी और बीइओ के पहुंचने पर संचालक स्कूल बन्द कर फरार हो गये, जिससे स्कूल के गेट पर ताला लटका दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरन्त अलग से ताला मंगवाकर स्कूल को सील किया। इस दौरान तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी और इटवा बीइओ महेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित रहें।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...