Saturday, 9 August 2025

थाना इटवा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में लाखों के जेवरात व नकदी बरामद, आरोपित गिरफ्तार


सिद्धार्थनगर। थाना इटवा पुलिस और जनपदीय एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने 31 जुलाई को डॉ. ओसामा रब्बानी के घर हुई लाखों की चोरी का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में जेवरात और नकदी बरामद कर लिया। आज पिपरा मुर्गिहवा पुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशफाक खान पुत्र मकबूल खान निवासी बिरवापुर, थाना इटवा है।

घटना का विवरण

31.07.2025 को कस्बा इटवा स्थित डा. ओसामा रब्बानी के निवास से जेवरात व नगदी चोरी होने की तहरीर थाना इटवा में मु0अ0सं0 141/2025 के अन्तर्गत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन व अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के निर्देश पर एसओजी/सर्विलांस टीमों ने गहन अनुसन्धान व मुखबिर सूचना के आधार पर आज आरोपी को पकड़ा।

बरामदगी

- लगभग ₹17,00,000 मूल्य के जेवरात (शत-प्रतिशत पहचान योग्य) ₹7,80,000/- नगद 


जेवरातों की सूची में चौखार गला, रानी हार, नेकलेस, कंगन, छपका, मांगटीका, टॉप्स, बाली, अंगूठी, नाक की कील, चैन, लाकेट तथा सफेद धातु के पायल आदि शामिल हैं।

पूछताछ में वक्तव्य

अभियुक्त अशफाक खान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था तथा अपनी पत्नी का एडमिशन कराने व अन्य खर्चों हेतु चोरी का अपराध किया। उसने घटना के दिन आत्मीय संबंधियों के साथ गांव जाने का बहाना कर मौके का फायदा उठाकर चोरी की और माल अपने गांव के कब्रिस्तान के पास छिपा दिया था।

पुलिस की कार्रवाई व टीम

अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना इटवा के प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर तिवारी के नेतृत्व में छोटेलाल निरीक्षक थाना इटवा, प्रभारी एसओजी जीवन त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल हरेन्द्र चौहान सहित एसओजी व सर्विलांस की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी में जिन कर्मियों का योगदान रहा, उनमें मु0आ0 राजीव शुक्ला, मनोज राय, दिलीप कुमार, आशुतोषधर दूबे, आरक्षी वीरेंद्र तिवारी, रोहित चौहान, सत्येन्द्र यादव, छविराज यादव, जनार्दन प्रसाद, विवेक मिश्रा, पुष्पेन्द्र, आरक्षी अभिनन्दन, संजीव गोयल, आरक्षी प्रवीन कुमार, नरेन्द्र देव चौहान व रबिश यादव शामिल हैं।

वादी की प्रतिक्रिया

वादी डॉ. ओसामा रब्बानी व उनकी पत्नी ने बरामद जेवरातों को अपने घर से चुराए गए सामान ही ठहराया और पुलिस की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। 

आगे की कार्यवाही

थाना इटवा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अभियोजन हेतु आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...