सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन ने जनहित में सोमवार को थाना निरीक्षकों सहित उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया है। आपको बता दें कि निरीक्षक दुर्गा प्रसाद को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी सिद्धार्थनगर, निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी शिवनगर डिड़ई, महिला निरीक्षक श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय को थाना प्रभारी पथरा बाजार से महिला थाना सिद्धार्थनगर, निरीक्षक यशवन्त सिंह को थाना प्रभारी कपिलवस्तु से अपराध शाखा, उप निरीक्षक बृजेश सिंह को थाना सिद्धार्थनगर से थाना प्रभारी कपिलवस्तु, उप निरीक्षक अभय सिंह को चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़़ से थाना प्रभारी कठेला समयमाता, उप निरीक्षक अमित सिंह को भवानीगंज से थाना प्रभारी पथरा बाजार, उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र को थाना प्रभारी जोगिया उदयपुर से थाना प्रभारी खेसरहा, महिला उप निरीक्षक मीरा चौहान को महिला थाना प्रभारी सिद्धार्थनगर से थाना प्रभारी जोगिया उदयपुर, उप निरीक्षक हरिओम कुशवाहा को एएचटी से थाना प्रभारी भवानीगंज, उप निरीक्षक चन्दन को थाना प्रभारी खेसरहा से एसओजी टीम सिद्धार्थनगर, उप निरीक्षक शेषनाथ यादव को थाना प्रभारी कठेला समयमाता से पीआरओ पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक मार्कण्डेय चौधरी को पेशकार पुलिस अधीक्षक से पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं उप निरीक्षक शशांक कुमार सिंह को थाना प्रभारी शिवनगर डिड़ई से पेशी सदर पर स्थानान्तरण हुआ है।
No comments:
Post a Comment