Saturday, 12 July 2025

डॉ0 अंसारी हॉस्पिटल के एमडी व अंसारी पेट्रोल पम्प के मालिक की गाड़ी को दो नकाबपोशों ने लूटने की किया कोशिश, नकाबपोश नाकाम

* पेट्रोल पम्प व हाॕस्पिटल से अक्सर ही बिक्री का पैसा बैंक और घर दोनों ही जगहों पर जाता रहता है, लेकिन आज सौभाग्य से उनके पास कोई कैश नहीं था।

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

शोहरतगढ़़ के मड़वा चौराहे के निकट स्थित अंसारी।                                   पेट्रोल पम्प। 
 थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत मड़वा चौराहे के निकट नेशनल हाइवे-730 पर शुक्रवार को देर सायंकाल एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने असलहे के बल पर लूटने की कोशिश किया, परन्तु दोनों नकाबपोश डकैती में सफल नहीं हुए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मड़वा चौराहे के निकट स्थित डॉ0 अंसारी हॉस्पिटल के एमडी व अंसारी पेट्रोल पम्प के मालिक एजाज अंसारी प्रतिदिन की भांति अपने प्रतिष्ठान से लगभग 7:30 बजे के आस-पास कस्बा शोहरतगढ़ स्थित अपने आवास के लिए निकले थे कि जैसे ही उनकी गाड़ी मड़वा चौराहे से कुछ आगे बढ़ी ही थी कि नेशनल हाइवे-730 पर लगे नगर पंचायत गेट से ठीक पहले बाइक पर सवार दो नकाबपोशों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोककर कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया। 

शोहरतगढ़़ के मड़वा चौराहे के निकट स्थित डॉ0 अंसारी               ‌            हॉस्पिटल एण्ड मैटर्निटी सेन्टर।
वहीं कार चालक की सूझबूझ से किसी तरह गाड़ी लेकर भागे और घर पहुंचकर अपने परिचितों और 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का विवरण नोट कर उच्चाधिकारियों को भी सूचना भेजी। आपको बता दें कि देर सांयकाल डॉ0 अंसारी परिवार के साथ हुई इस दुस्साहसिक घटना के प्रयास से नगर में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पर अंसारी परिवार के शुभचिन्तकों और मीडिया कर्मियों की भीड़ लग गई। ज्ञातव्य हो कि डा0 अंसारी पेट्रोल पम्प व हाॕस्पिटल से मड़वा चौराहे तक रास्ता सुनसान और असुरक्षित है। जिससे उक्त स्थान पर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं रास्ते के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी घनी झाड़ियां लगी हुई है और ना ही कहीं कोई सीसीटीवी कैमरा ही लगा है। वहीं कुछ माह पहले पुलिस ने इन्हीं झाड़ियों में हत्या कर लाश को भी बरामद किया गया था।जिसकी गूंज आज भी स्थानीय लोगों के जेहन में ताजा है। क्षेत्रीय लोगों ने उस घटना के बाद पुलिस गश्त बढ़ाने और कैमरे लगाने की मांग उठी थी, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

डा0 अंसारी पेट्रोल पम्प व हाॕस्पिटल के एमडी से नकाबपोशों द्वारा उक्त गाड़ी को रोककर छिनौती का किया प्रयास।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...