Saturday, 16 August 2025

79वें स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवी की अगुवाई में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

 





बांसी। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बांसी नगर में युवा समाजसेवी अमय पाण्डेय के नेतृत्व में युवाओं ने भव्य बाइक रैली निकालकर देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा थामे युवा टीम पूरे उत्साह और जोश के साथ सड़कों पर उतरे तो नगर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गूंज उठा।बाइक रैली की शुरुआत आजाद चौक से हुई।  पेट्रोल पंप तिराहा, तहसील बांसी, रोडवेज, नरकटहा, रानीगंज, नगरपालिका कार्यालय होते हुए मंगल बाजार पहुँची और पुनः आजाद चौक पर समापन हुआ। पूरे मार्ग में लोगों ने तिरंगे और जयघोष के साथ युवाओं का उत्साहवर्धन किया। नगर का माहौल देशभक्ति से सराबोर बाइक रैली में शामिल युवाओं ने न केवल तिरंगा लहराया बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बाइक रैली में अमय पाण्डेय, सूरज पाठक, अजीत तिवारी, मयंक, गोलू, रमजान पठान, साजिद (सोनू फैशन फीवर), ऐमान, अख्तर, नौमान, मोसिन, अश्वनी मिश्र, डॉ. गिरीश द्विवेदी, अनुज दुबे, धर्मेंद्र मिश्र, मलखान निषाद, अरविंद कुमार, शिवम सिंह, करण मौर्य, चंद्रशेखर चौधरी, आतिर, समाल, मंगल चौरसिया, कुबेर बारी, सौरभ सिंह सहित टीम 6292 के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।युवाओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान को याद करने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का अवसर है। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि आज का युवा देश के विकास और एकता-अखंडता के लिए हर समय तत्पर है।

No comments:

पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्मानित हुए सिद्धार्थनगर के 18 पुलिस कर्मी, खेसरहा थानाध्यक्ष अनुप मिश्रा को भी मिला सिल्वर प्रशंसा चिन्ह

सिद्धार्थनगर।  स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 18 प...