Saturday, 16 August 2025

लोहा मंडी में समाज सेवक प्रमोद कुमार हिंदू द्वारा झंडा रोहण किया गया


सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी 15 अगस्त दिन शुक्रवार 2025 को हर वर्ष  की भाँति इस वर्ष भी आदर्श नगर पालिका परिषद के मोहल्ला शंकर नगर लोहा मंडी में  समाज सेवक प्रमोद कुमार हिंदू द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस दौरान कन्हैया मोदनवाल, सिद्धांत श्रीवास्तव, शरद वर्मा मनीष वर्मा सनी अग्रहरि राकेश वर्मा ऋषभ और अन्य लोग मौजूद रहे। झंडा रोहण के पश्चात राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत भी गाए गये। आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रमोद कुमार हिंदू ने बताया की हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाता आ रहा है और इस दिन को हमारे देश के इतिहास में एक अमर और अविस्मरणीय दिन माना जाता है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी प्राप्त हुई। इस वर्ष हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस व 78वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मना रहा है |  इसके पश्चात् मिष्ठान वितरण का कार्य किया गया।

No comments:

जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के संग नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बढ़नी बाजार में मनाया गया

सरताज आलम  पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।           गांव में जन्माष्टमी के महोत्सव पर नौटंकी               कार्यक्रम में प्रस्तुत करते कलाकार। जन...