Sunday, 17 August 2025

जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के संग नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बढ़नी बाजार में मनाया गया

सरताज आलम 

पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।

          गांव में जन्माष्टमी के महोत्सव पर नौटंकी 
             कार्यक्रम में प्रस्तुत करते कलाकार।
जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड जोगिया अन्तर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत बभनी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महोत्सव पर गांव के मंदिर के समीप प्रांगण में ग्रामीणों सहित बच्चों के बीच भजन कीर्तन के साथ नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और दीपों से सजाया गया। सम्पूर्ण गांव में भक्ति का माहौल दिखा। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर "नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की" के जयकारे लगे। भक्तों ने मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन के साथ बाल गोपाल का दर्शन किया।
       कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को देखते हुए गांव के बच्चे।महिलाओं ने पारम्परिक गीतों और सोहर गाकर उत्सव में चार चांद लगायें। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। माखन-मिश्री और पंचामृत सहित विविध प्रसाद का वितरण हुआ। वहीं नौटंकी कार्यक्रम में गांववासियों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकियां कलाकारों द्वारा देखी। वहीं नौटंकी कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं झांकियां देखकर ग्रामीण, महिलाएं व बच्चे मंत्र-मुग्ध हो गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष फतेह चन्द गुप्ता, अविनाश गुप्ता, देवी प्रसाद, मिस्टर वर्मा, काजू प्रसाद, गया प्रसाद व ग्राम पंचायत बभनी के प्रधान महबूब मास्टर और सपा के जिला सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव मंजूर खान सहित समस्त गांववासी उपस्थित रहें।

No comments:

जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के संग नौटंकी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बढ़नी बाजार में मनाया गया

सरताज आलम  पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।           गांव में जन्माष्टमी के महोत्सव पर नौटंकी               कार्यक्रम में प्रस्तुत करते कलाकार। जन...