सिद्धार्थनगर। अपने कार्यशैली, प्रतिबद्धता और अनुशासन को लेकर चर्चा में रहने वाली महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के परम पावन अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सम्मान सेवा चिन्ह (यूएसएससी) से सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 19 अप्रैल 2025 को अदम्य साहस दिखाते हुए पथरा बाजार थाना क्षेत्र में 20 हजार के इनामिया गोवंश के अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का कार्य करने के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा लखनऊ में ब्रेवरी अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 13 अगस्त 2025 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती मंडल से जारी पत्र के अनुसार जिला सिद्धार्थनगर में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती भाग्यवती पांडेय और एसआई मुनेर कुमार सिंह को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इस विषय में प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडेय ने कहा सर्विस कार्यकाल में सम्मान मिलने पर आत्मसंतोष की अनुभूति होती है। कर्तव्य के मार्ग पर डटे रहना हमारा लक्ष्य है।आप सभी को भी बधाई। इस अवसर पर महिला थाना के स्टाफ सहित अन्य कई लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए सुखद भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment