Saturday, 30 August 2025

रोजगार मेला संपन्न - 223 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति

 




सिद्धार्थनगर/भरतभारी। जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नौगढ़ के तत्वावधान में शुक्रवार को एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन सरस्वती इंटर कालेज मोतीगंज भरत भारी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल जी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मेले में निजी क्षेत्र की 8 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुल 629 अभ्यर्थियों ने मेले में भाग लिया, जिनमें से कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरांत 223 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। चयनित युवाओं के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भारतभारी राजन कुमार गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य आईटीआई सिद्धार्थनगर सत्यदेव दूबे, कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर संतोष कुमार मिश्र, तथा जिला सेवायोजन कार्यालय, नगर पंचायत एवं आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी पाने का मौका मिल सके।

No comments:

बढ़नी के विजय जायसवाल ने जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पाई देशभर में दूसरी रैंक

* विजय ने क्रिकेट में भी हासिल की कई उपलब्धियां। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर।       जेएनयू के मेधावी छात्र व नपं बढ़नी के निवासी विजय। नगर...