सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
मेजर ध्यानचंद जी की जयन्ती के अवसर पर शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिद्धार्थनगर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों रानी लक्ष्मीबाई एवं स्वामी विवेकानन्द के संयुक्त तत्वावधान में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन, उनके खेल कौशल एवं खेलों के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत हरी झण्डी दिखाकर की।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना, टीम वर्क को प्रोत्साहित करना तथा मेजर ध्यानचंद जी के आदर्शों को आत्मसात करना रहा। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। विजेताओं को आगामी समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता महाविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
एवं छात्र व छात्राओं के साथ एक ग्रुप के दौरान।
खेल प्रतियोगिता में छात्रों में सुजीत, राजकमल, रजत एवं छात्राओं में हर्षिता, नेहा, खुशी पाण्डेय, सबा व शिवांगी मौजूद रहीं। उक्त कार्यक्रम में डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, डॉ0 विनोद कुमार सिंह, डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 सत्यनारायण दास, इन्द्रदेव वर्मा, डॉ0 शिष्टपाल सिंह, अश्वनी सिंह, शमशीरुल इस्लाम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।
No comments:
Post a Comment