Saturday, 5 July 2025

चेयरमैन शोहरतगढ़़ ने अधिशासी अभियन्ता से किया अनुरोध, लिखा पत्र

* नपा शोहरतगढ़ में एक अदद मोबाइल ट्रांसफार्मर 400 केवीए का उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में लिखा पत्र।

सरताज आलम 
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

                  नगर पंचायत अध्यक्षा शोहरतगढ़़।

नगर पंचायत शोहरतगढ़ में विद्युत की बढ़ती मांग एवं भयंकर गर्मी में आये दिन निकाय सीमान्तर्गत स्थित ट्रांसफार्मर जल जाने के सम्बन्ध में मंगलवार को चेयरमैन शोहरतगढ़़ उमा अग्रवाल ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जनपद सिद्धार्थनगर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। पत्र के माध्यम से चेयरमैन ने बताया कि नागरिकों को विद्युत आपूर्ति की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। जिसको लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में विभाग/शासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त रहता है। निकाय सीमान्तर्गत निवासित नागरिकों की जन समस्याओं के दृष्टिगत एक अदद मोबाइल ट्रांसफार्मर 400 केवीए की उपलब्धता आकस्मिक कार्यों हेतु होना आवश्यक प्रतीत हो रहा है। इसलिए अधिशासी अभियन्ता से अनुरोध किया है कि उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत शोहरतगढ़ में जनहित के दृष्टिगत एक अदद मोबाइल ट्रांसफार्मर 400 केवीए की आपूर्ति कराने का कष्ट करें, आपकी कृपा होगी।

  चेयरमैन द्वारा अधिशासी अभियन्ता को लिखा गया पत्र। 


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...