सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
राजधानी लखनऊ के चारबाग स्थित रविन्द्रालय सभागार में बुधवार को सामाजिक न्याय, समरसता और जनकल्याण के अप्रतिम प्रतीक, किसानों, दलितों, अति-पिछड़ों, वंचितों एवं शोषितों की बुलन्द आवाज, संघर्ष और सेवा की जीवन्त प्रतिमूर्ति, संस्थापक, यशस्वी जननायक डॉ0 सोनेलाल पटेल जी की 76वीं जयन्ती जन स्वाभिमान दिवस पर अनिल चौधरी नि0 प्रदेश सचिव (शि0मं0) ने सादर व भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं जन स्वाभिमान कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल, राज्य मंत्री रेखा पटेल सहित कई प्रमुख नेता व पदाधिकारियों से मुलाकात की।
No comments:
Post a Comment