सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
योग दिवस पर योग करते चेयरमैन, ईओ व अन्य लोग।
नगर पंचायत बढ़नी पर 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’, (Yoga For One Earth, One Health) के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्ति को प्रतिदिन योग के लिए समय देना जरूरी है। निश्चित ही जब आप योग करेंगे, तो आप सभी निरोगी रहेंगे। आपको डॉक्टरों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चेयरमैन सहित अन्य नगरवासी योग दिवस पर योग करते हुएआज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, क्योंकि आज पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व योग की महत्व को समझता है। सभी को प्रतिदिन सुबह समय निकालकर व्यायाम करना चाहिए, तभी शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, कई सभासद, लिपिक, कर्मचारी सहित तमाम कस्बावासी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment