Friday, 23 May 2025

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।


सरताज आलम
बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।
               बढ़नी कस्बे के भ्रमण के दौरान।

मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0 द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ0 राजा गणपति आर0, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन, एडीएम सिद्धार्थनगर गौरव श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट एसएसबी उज्जवल दत्ता, आईबी, कस्टम व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एसएसबी कैम्प बढ़नी में भारत-नेपाल सीमा पर अवैध अतिक्रमण, मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु गोष्ठी किया गया तथा बढ़नी व खुनुवां अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर का भ्रमण किया गया। 
           एसएसबी कैम्प बढ़नी में गोष्ठी के दौरान।

वहीं मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गयें जो निम्न हैं - अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से 15 किमी के अन्दर अवैध अतिक्रमण व्यक्तियों का डाटा तैयार कर अवैध अतिक्रमण/निर्माण को हटवाने/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की जायें। नव धनाढ्य व्यक्तियों के बारें में पूर्ण जानकारी की जाये, जैसे उनके द्वारा क्या व्यापार किया जा रहा है, उनके आय का स्रोत क्या है आदि। भारत-नेपाल सीमा पर आवासित ऐसे व्यक्ति जिनके पास दोहरी नागरिकता है के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायें। घर, दुकान, मकान आदि जितने नव निर्माण कार्य बार्डर पर किया जा रहा है/करना है, उक्त के सम्बन्ध में जांचकर यह सुनिश्चित कर लें कि निर्माण वैध है या अवैध। नव निर्माण हेतु सम्बन्धित द्वारा अनुमति लेने/संज्ञानित करने की व्यवस्था किया जायें। अवैध निर्माण किसी भी दशा में न होने दिया जायें। 
         बढ़नी सीमा पर भारत के मेन गेट के सामने
                  एसएसबी को निर्देश देते हुए।

अनाज, खाद, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायतें निरन्तर प्राप्त होती रहती है। कस्टम, एसएसबी, पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाकर चेकिंग किया जायें। तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर प्रभावी अंकुश लगाया जायें। शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत भारत-नेपाल सीमा के 15 किमी के अन्दर गठित "ग्राम सुरक्षा समिति का पुनर्गठन कर उसमें पुलिस, राजस्व, आर्मी आदि विभागों के सेवानिवृत्त व्यक्तियों को भी रखा जायें। विगत 15 वर्षों में मादक पदार्थ, शराब, कस्टम ,गो तस्करी, FICN(FAKE INDIAN CURRENCY NOTE), सोना/चांदी तस्करी आदि से सम्बन्धित समस्त मुकदमों के अभियुक्तों की सूची तैयार कर सत्यापन किया जाये तथा सक्रिय अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायें। 
          खुनुवां बार्डर में पैदल निरीक्षण के दौरान।

वर्तमान समय में अभियुक्तों की स्थिति क्या है, आय का स्रोत क्या है, कितने अभ्यस्त अपराधी है, कितने खाद के लाइसेंस निरस्त किये गये की जानकारी की जाये तथा उक्त कार्य हेतु क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी होगी। 
नेपाल से भारत आने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग किया जाये, बिना वैध कागजात के प्रवेश न दिया जायें। 
नाकाबंदी हेतु चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाये, जिसका बैकप कम से कम 01 माह का हो। जिससे जरुरत पड़ने पर उसका सदुपयोग किया जा सकें। जिसका डिस्प्ले थाना और चौकी में हो। बार्डर एरिया में स्थापित पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरें, बैठने की व्यवस्था आदि के साथ आधुनिकीकरण किया जायें। अवैध अतिक्रमण को लेकर उ0प्र0 शासन व भारत सरकार बहुत गम्भीर है उस सम्बन्ध में जारी निर्देशों का पालन कराया जाये व लोगों को  प्रोत्साहित कर अवैध अतिक्रमण हटवाया जायें। अगले वर्ष ग्राम पंचायत के चुनाव के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जायें। एलआईयू अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें, सूचनाओं का संकलन कर उच्चाधिकारीगण को समय-समय पर अवगत कराते रहें। 
    खुनुवां बार्डर में एसएसबी चेकपोस्ट पर निर्देश के दौरान।

इस दौरान प्रशान्त कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, एसडीएम नौगढ़ कल्याण सिंह, एसडीएम शोहरतगढ़, सीओ सदर मयंक द्विवेदी, सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय, निरीक्षक अभिसूचना इकाई, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, कस्टम, आईबी, एसएसबी के असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट संजय केपी, चौकी प्रभारी बढ़नी, चौकी प्रभारी खुनुवां सुधीर तिवारी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...