Thursday, 22 May 2025

प्रज्ञा पीठ पुरस्कार के क्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

* प्रतिभा सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को पुरस्कार देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह उनके मनोबल को ऊंचा उठाने का अवसर भी है - चेयरमैन सुनील अग्रहरि 

सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
सम्मानित बच्चों के साथ आयोजक संग अतिथि गण।

नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में आयोजित प्रज्ञा पीठ पुरस्कार के क्रम में बुधवार देर सायं को प्रतिभा सम्मान समारोह में उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया। वहीं कार्यक्रम का आयोजन प्रज्ञा पीठ पुरस्कार द्वितीय बर्ष के क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम उत्साह और प्रेरणा से भरपूर माहौल में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय राजनीतिज्ञ, विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें। 
         आयोजक संग मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि 
                 द्वारा छात्र को सम्मानित करते हुए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आपके अन्दर इच्छाशक्ति और मेहनत है, तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी। बच्चियों को सोफिया कुरैशी, पीटी उषा और व्योमिका सिंह जैसी महान महिलाओं से प्रेरणा लेने की सलाह दी गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, एसएसबी के असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट संजय केपी, भाजयुमो अध्यक्ष राजकुमार सिंह 'राजू शाही', स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर नन्द किशोर, जिले के वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष इब्राहीम बाबा सहित अन्य अतिथियों ने मंच से छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का सन्देश दिया। 
छात्रा को सम्मानित करते हुए आयोजक व विशिष्ट अतिथि।

चेयरमैन सुनील अग्रहरि के इस शानदार आयोजन में सम्मानित होने वाले छात्रों की सूची में गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कालेज के अफ्फान खान, आर्य कन्या विद्यालय की अनुपमा पाण्डेय, सेन्ट जूड स्कॉलर स्कूल की कनक गुप्ता, मदीहा जमाल और सुजल कसौधन, गांधी आदर्श इन्टर कालेज की गायत्री, पूनम यादव गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कालेज के छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो सहित मेडल देकर सम्मानित किया। 
           कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त कर हंसती हुई छात्रा। 

प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान युवा भाजपा नेता अनिल अग्रहरि ने कहा कि भारतीय सेना की सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से मुहतोड़ जवाब देते पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों का नेस्तनाबूत कर दिया, जो काबिल-ए-तारीफ है। जिसको लेकर हमारी बच्चियों को देश की महान महिलाओं से प्रेरणा लेने चाहिए। वहीं त्रियुगी अग्रहरि ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। वह परिश्रम को पहचानती है, ना कि अमीरी-गरीबी को। अपने छात्र नेता रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू शाही (भाजयुमो अध्यक्ष) ने कहा कि प्रतिभा सम्मान छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। 
       आयोजक के साथ अतिथियों द्वारा सम्मानित छात्रा।

मंच को साझा करते हुए जिले के वालीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष इब्राहीम बाबा ने कहा कि शिक्षक उस कुम्हार की तरह हैं, जो छात्रों को आकार देते हैं। उनके लिए शिक्षक सम्मान के असली हकदार हैं। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। गांधी आदर्श विद्यालय इन्टर कालेज के प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्मा ने कहा कि कम अंक लाने वाले छात्रों को भी विशेष प्रयासों से प्रोत्साहित किया जायें। एसएसबी बढ़नी के असिस्टेन्ट कमान्डेन्ट संजय केपी ने कहा कि छात्रों को पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना चाहिए और पिछले पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करना चाहिए। 
    कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रेरणा देते हुए राजू शाही।

वहीं आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को पुरस्कार देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह उनके मनोबल को ऊंचा उठाने का अवसर भी है। ऐसे आयोजनों से समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनता है और छात्र अपने लक्ष्य को और मजबूती से पाने की दिशा में अग्रसर होते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में बढ़नी ब्लाक के तमाम ग्राम प्रधान, कस्बावासी सहित नगर पंचायत बढ़नी कर्मचारी गण, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहें।


No comments:

प्रज्ञा पीठ पुरस्कार के क्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

* प्रतिभा सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को पुरस्कार देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह उनके मनोबल को ऊंचा उठाने का अवसर भी है - चेयरमैन सुन...