* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा।
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
"भये प्रगट कृपाला दीन दयाला" की धुन के साथ विधानसभा शोहरतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आधी रात को शंख और घंटों की ध्वनि के बीच भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना हुई। कस्बे के विभिन्न थानों (शोहरतगढ़़, चिल्हियां, ढेबरुआ, कठेला समयमाता व मिश्रौलिया) के साथ ही नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के श्रीराम जानकी मंदिर में जन्मोत्सव की विशेष रौनक रही। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने विभिन्न थानों सहित कई स्थानों पर शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
विधायक के पहुंचने पर थानाध्यक्षों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर पूजन-अर्चन किया और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। वहीं विभिन्न थानों के अलावा अन्य स्थानों के मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का आधार है। इस अवसर पर विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें दी। वहीं स्कूल के छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की।
जन्माष्टमी पर मंदिर में पूजन-अर्चन कर अपना माथा टेकते हुए विधायक।
इस दौरान वहीं कलाकारों ने भगवान कृष्ण को पालने में झुलाकर जन्मोत्सव को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। मधुर कृष्ण भजनों की पावन ध्वनि से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, थानाध्यक्ष चिल्हियां रामदेव, थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह, थानाध्यक्ष कठेला समयमाता अभय सिंह व थानाध्यक्ष मिश्रौलिया नरायन लाल श्रीवास्तव सहित रत्नेश सोनी, रामदास मौर्या, विपिन सोनी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सम्मानित नागरिक व पत्रकार भी मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment