Tuesday, 20 May 2025

चेयरमैन बढ़नी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सरताज आलम

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।

सीएम का आशीर्वाद लेते हुए चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि।
नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क को लेकर हम मुख्यमंत्री से मिले। नगर पंचायत बढ़नी में स्वास्थ्य की दृष्टि से देखते हुए मुख्यमंत्री से उच्चीकृत हॉस्पिटल बनवाने की मांग की, जिससे क्षेत्रीय लोगों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए दूर दराज न जाना पड़े। इसके साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से देखते हुए उन्होंने अपने नगर पंचायत के लिए एक अम्बेडकर पार्क की भी मांग की ताकि शहर के लोग सुबह टहल सकें तथा पार्क में ही एक हाल का निर्माण की मांग की, ताकि वहां के लोग उसी पार्क में छोटा कार्यक्रम भी कर सकें एवं ओपन जिम की भी मांग किया। नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरी ने कहा कि नगर पंचायत बढ़नी में बच्चों के तैयारी के लिए एक हाईटेक लाइब्रेरी की मांग किया और मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यहां नेटवर्क की समस्या रहती है। हाईटेक लाइब्रेरी बन जाने से यहां के बच्चों को तैयारी करने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे नगर पंचायत में एक लगभग ढाई एकड़ का पोखरा है, जहां हमेशा कथा व मांगलिक कार्य होते रहते हैं तथा छठ के पर्व पर यहां काफी संख्या में भीड़ होती है जो नगर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। पोखरे का सुन्दरीकरण हो जाने से नगर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरी ने कहा हमारी सभी मांगों को मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए निर्माण कराने का आश्वासन दिया। सीएम से मुलाकात के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू सिंह मौजूद रहें।

सीएम से मुलाकात के दौरान चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि      के साथ हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू सिंह।


No comments:

चेयरमैन बढ़नी ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर। सीएम का आशीर्वाद लेते हुए चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि। नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि ने 9 सूत्रीय मां...