Tuesday, 1 October 2024

राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आज होंगी शामिल

सरताज आलम

सिद्धार्थनगर।

         महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल। 

आज सिद्धार्थनगर में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का आगमन हो रहा है। वह सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्यपाल विश्वविद्यालय के छात्रों को डिग्रियां प्रदान करेंगी। इसके अलावा, राज्यपाल समारोह के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट भी वितरित करेंगी, जो बच्चों के पोषण और शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होते हैं। इस कार्यक्रम के लिए 700 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किये जायेंगे, जिनमें एएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष, और पीएसी के जवान शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारी लगातार सुरक्षा की निगरानी करेंगे। एसपी प्राची सिंह ने बताया कि सीमा और कार्यक्रम स्थल दोनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न हो सकें।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...