Tuesday, 1 October 2024

स्वच्छता केवल एक आदत नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है - डा0 अरविन्द कुमार सिंह

समीर खान 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

                 सफाई करते महाविद्यालय के छात्र।

नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाई "स्वामी विवेकानन्द एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई" द्वारा संचालित "स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा" कार्यक्रम के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया। वहीं अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ0 अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता से न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह हमारे समाज और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इस अभियान में अपना योगदान दें। हमें अपने घर, स्कूल, और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना चाहिए। हमें कचरे को सही तरीके से निपटाना चाहिए और प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की तत्पश्चात रेलवे स्टेशन के परिसर के पास एवं सड़क की सफाई की और प्लास्टिक कचरा इक्कठा किया। उक्त कार्यक्रम में छात्र नीलू गौड़, सुचिता चौधरी, सुमन, रवि कुमार, महेश शर्मा, कुसहर एवं शिक्षक में  कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, डॉ0 सत्यनारायण दास, इन्द्रदेव वर्मा, शिष्टपाल सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।

No comments:

पुलिस मुख्यालय लखनऊ से सम्मानित हुए सिद्धार्थनगर के 18 पुलिस कर्मी, खेसरहा थानाध्यक्ष अनुप मिश्रा को भी मिला सिल्वर प्रशंसा चिन्ह

सिद्धार्थनगर।  स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 18 प...