Tuesday, 1 October 2024

सैकड़ों छात्रों को विद्यालय के धूप में बाहर निकाले जाने का वीडियो हुआ वायरल

* फीस न जमा ना कर पाने को विद्यालय प्रबन्धन पर उठे सवाल।

सरताज आलम
इटवा/सिद्धार्थनगर।

    विद्यालय के बाहर धूप में बैठे छात्र व अभिभावक।

नगर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में फीस ना जमा कर पाने वाले सैकड़ों छात्रों को धूप में विद्यालय के बाहर निकाले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक धूप में विद्यालय परिसर के बाहर खड़े हैं और प्रवेश करने से उन्हें रोका जा रहा है। कई छात्रों की आंखों में आंसू हैं और वे निराश नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद विद्यालय प्रबन्धन की कड़ी आलोचना हो रही है। जनपद एवं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिना वैकल्पिक समाधान या अभिभावकों से संवाद किये, बच्चों को इस तरह से निष्कासित करना अनुचित है। वहीं वायरल वीडियो में विद्यालय के प्रबन्धन ने अपनी सफाई में कहा है कि फीस जमा ना करने के सम्बन्ध में कई बार नोटिस भेजे गये थे, और ये कदम उठाना उनकी मजबूरी थी। वहीं एक प्रबन्धन अधिकारी ने कहा कि “विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए फीस का समय पर भुगतान होना जरूरी है।" इसी बीच यह वीडियो प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में भी आ चुका है और मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और जनपद व क्षेत्र के लोगों ने इसमें बच्चों के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं।

                          इटवा क्षेत्र का विद्यालय।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...