Monday, 6 May 2024

बीडीओ के मीटिंग में मना करने के बाद भी लेदवा ने लाद दिया रविवार की हाजिरी

समीर खान 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।


विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत लेदवा में रोजगार सेवक, प्रधान एवं सचिव के मिली भगत से मनरेगा में दिनांक 05/05/2024 दिन रविवार को मजदूरों की हाजिरी लगाई गयीं। शासन उत्तर प्रदेश के  आदेशानुसार रविवार को मजदूरों का अवकाश रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे लेबर साप्ताहिक अवकाश का लाभ पा सकें। वहीं आदेश के अनुपालन में अधिकारी लगातर मीटिंग किये जा रहे हैं, परन्तु रोजगार सेवक, प्रधान एवं सचिव द्वारा मनरेगा के दबंगई रविवार को अवकाश के दिन भी हाजिरी लगाकर अधिकारियों को मुंह चिढ़ा रहें हैं। ताजा मामला ब्लाक शोहरतगढ़ के लेदवा का हैं। जिन्होंने रविवार के छुट्टी के दिन भी मजदूरों से काम लगवाकर हाजिरी ले रहें हैं। जो कि मनरेगा एक्ट के खिलाफ़ है। वहीं ऐसे दोषियों को ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए मास्टर रोल को शून्य (जीरो) करना उचित होगा।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...