Monday, 6 May 2024

अर्री में मनरेगा योजना खाऊं कमाई नीति के कारण भेंट चढ़ी भ्रष्टाचार, जिम्मेदार मौन

समीर खान 

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।



जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत अर्री में मनरेगा योजना खाऊं कमाई नीति के कारण भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी है। वहीं जिम्मेदार भी अपनी जिम्मेदारी निभाने मे आंख मूंद कर कोई कोर कसर नही छोड़ रहें हैं। आपको बतातें चलें कि दो कार्य योजना पर 13 मास्टर रोल है, जिसमें लगभग 124 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई गयीं है, किन्तु मौके पर एक भी मजदूर कार्य करते हुए नहीं दिख रहें हैं। वहीं सूत्रों एवं ग्रामीणों के अनुसार 15 दिनों से यहां पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। आपको बतातें चलें कि एक काम मेंन रोड से बेदुरहमान के खेत तक मिट्टी पिटाई का कार्य और दूसरा बेदुरहमान के खेत से सोमई के खेत मिट्टी पटाई का कार्य मस्टर रोल में चल रहा है। आखिर मनरेगा मजदूर की मजदूरी पर कौन डाका डाल रहा है। आखिर इस भ्रष्टाचार के मास्टरमाइन्ड पर कब कार्रवाई होगी। वहीं खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी के श्याम मुरली मनोहर मिश्रा है।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...