पूजा गुप्ता
कपिलवस्तु/नेपाल।
पड़ोसी देश नेपाल के जिला कपिलवस्तु के पुलिस ने विभिन्न हथियारों और करीब 30 किलो हिरण के मांस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार किये गये लोगों में बाणगंगा नगर पालिका 1 जीतपुर के 73 वर्षीय धन बहादुर सेन, उसी नगर पालिका 1 बुंगची के आसिम खान, बाणगंगा नगर पालिका 2 के 41 वर्षीय दुर्गा बहादुर शाही और रूपनदेही बुटवल के 54 वर्षीय चित्रा मॉल शामिल हैं। उप महानगर 11 मिलन चौक, इला पुलिस कार्यालय पिपरा को सूचित किया गया। आसिम खान के घर के बरामदे में जंगली जानवरों का मांस काट कर रखे जाने की सूचना के आधार पर क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय पिपरा से प्रतिनियुक्त पुलिस ने उक्त मात्रा में जानवरों के मांस के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उस जगह से पुलिस ने एक कार क्रमांक बीए13 सीएच 8184, मोटरसाइकिल क्रमांक लू.51 पी 5261 और 16 राउण्ड कारतूस बरामद किया। आगे की जांच के दौरान धन बहादुर सेन के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 2 बाह बोर सिंगल शॉट बंदूकें, 1 बाह बोर डबल बैरल बंदूक, दोनों बंदूकों के लिए 20 कारतूस, 22 हॉर्नेट के लिए 3 गोलियां, मैग्नम के लिए 3 गोलियां बरामद की। कमरे के अन्दर छिपा हुआ है। वहीं पुलिस इस सम्बन्ध में आगे की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment