Saturday, 30 March 2024

पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का एहसास



बांसी। लोक सभा चुनाव और त्यौहार को लेकर बांसी पुलिस पैदल ने गश्त व वाहन चेकिंग तेज कर दिया है। पैदल गस्त कर बांसी पुलिस जहाँ लोगों की सुरक्षा का अहसास दिला रहा है, वहीं पुलिस अलर्ट मोड मे दिखीं भीड़ मैनेजमेंट सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर स्तर पर तैयार है।सडक़ की पटरियों पर तितर बितर वाहनों को ठीक से खडी कराने को लेकर तमाम दुकानदारों को फटकार भी लगाई और हद मे दुकान लगाने तथा वाहनों को खडा करने के लिया कहा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बांसी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहां कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए नगर के संभ्रात लोगों से अपील भी किया कि  किसी भी अराजक तत्वों द्वारा शरारत करने पर पुलिस को स्थानीय लोग तत्काल सूचना दे  पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार गश्त पर है।इस दौरान एस आई मनोज श्रीवास्तव, हेडकांस्टेबल रोशन अली,केशी त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, विष्णु यादव, अतुल पाल सहित बांसी पुलिस बल मौजूद रहे।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...