Saturday, 30 March 2024

डीएम व एसपी द्वारा डुमरियागंज क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर दिया दिशा-निर्देश

धीरेन्द्र चौधरी 

सिद्धार्थनगर।

आगामी त्यौहार व लोक सभा चुनाव-2024 को शांति व सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने व जुमा की नमाज के अवसर पर शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा तहसील डुमरियागंज हल्लौर का भ्रमण के दौरान शुक्रवार जुमा की नमाज को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जनमानस को शांति व सुरक्षित माहौल में लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया एवं लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई एवं ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह द्वारा पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैंप, सुरक्षा व्यवस्था, सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...