Tuesday, 25 May 2021

इटवा के एसएचओ ने जरुरतमंद व गरीब महिलाओं को मास्क और साड़ी वितरण किया

  राकेश दूबे सहसम्पादक


इटवा।आज दिनांक 25/05/2021 को एसएचओ इटवा  वेद प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा थाना क्षेत्र के आनन्द नगर दलित बस्ती में पहुंच कर लोगों को वर्तमान समय में चल रही महामारी कोविड -19 के दृष्टिगत लोगों को जागरूक किया गया । लोगों को बताया गया कि नियमित रूप से हाथ धोते रहें । अनावश्यक घर से बाहर न निकलें । अगर किसी की तबियत खराब होती है तो तुरन्त दवा इलाज हेतु सीएचसी इटवा पहुंचे । किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें ।किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी या कानूनी समस्या होने पर तुरंत संपर्क करें। इसी क्रम में प्र0नि0 द्वारा मानवीय दृष्टिकोण के तहत जरूरत मंदों को मास्क  वितरण किया गया तथा गांव की गरीब महिलाओं में साड़ी वितरीत किया गया ।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...