राकेश दूबे सहसम्पादक
बांसी। आज 25-5-2021 को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश और क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र ने मंगलवार को विकास खंड मिठवल के पाली गांव में जाकर क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों से बातचीत की और उनसे स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से इस संक्रमण की घड़ी में पूरी सतर्कता बरतने तथा सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गांव में सैनिटाइजेशन कराने साफ-सफाई को दुरुस्त कराने तथा दवा का छिड़काव कराने का निर्देश विकास खंड अधिकारी को दिया। उपस्थित लोगों से मास्क का प्रयोग, सेनेटाइज और वैक्सीनेशन की बात कही।उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है।यहां से निकलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ग्राम पाला का भी भ्रमण किया।
No comments:
Post a Comment