Tuesday, 25 May 2021

मंहगाई की मार- सब्जियों के दामों मे आया भारी उछाल

 राकेश दूबे सहसम्पादक

दाल,खाद्यान्न तेलों की मंहगाई से जूझ रहे थे आम उपभोक्ता


सिद्धार्थनगर। मंहगे खाद्य तेलों,दाल से जूझ रहे आम लोगों के लिए सब्जी की मंहगाई नई मुसीबत लेकर आई है।आम तौर पर जुलाई महीने मे जो कीमत देना पडता था वो मई मे ही देना पड रहा है।कोरोना महामारी के कारण बंद पडे कारोबार से एक नई मुसीबत सामने आ गया है।मंहगे सब्जियों का असर सीधे तौर पर पेट पर पडता है।पिछले वर्ष की तुलना में सब्जियों का दाम लगातार चढता गया है।मई के पहले सप्ताह मे बिकने वाले दामों के मुकाबले चौथे सप्ताह तक डेढ से दो गुना तक बढोत्तरी देखा जा रहा है। आम तौर पर 15 रूपये किलो तक बिकने वाले आलू का दाम 18 से 20 हो गया है।प्याज 15 से 20 था जो अब 25 से 30 हो गया।इसी तरह टमाटर,भिंडी करेला,सरपुतिया,नेनुआ,घेवडा,  हरी मिर्च,परवल लौकी बैगन मूली कुनुरु  आदि के दामों मे 05 से लेकर 20 रूपये तक की बढोत्तरी हो गई है।सब्जी के कारोबारियों की मानें तो अभी दामों मे और उछाल आएगा।कुछ जानकारों की मानें तो हाल मे हुई मूसलाधार बारिश ने बोई गई सब्जियों की फसलों को चौपट कर दिया।नदियों के अंदर बोई गई फसलें पानी आ जाने के कारण डूब गई।जबकि खेतों मे बोई गई सब्जी के खेतों मे पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है।जिले मे बहने वाली राप्ती,बूढी राप्ती के साथ अन्य नदियों के अंदर काफी बडी संख्या मे सब्जी की खेती किया जाता है।फरवरी मार्च मे बोई जाने फसलों से मई जून तक काफी अधिक मात्रा मे फसल तैयार हो जाते थे।18 और 19 मई को हुए मूसलाधार बारिश ने कई लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया तो इधर बाजार मे सब्जियों की कीमत जबरदस्त बढ गई।हरी सब्जियों के खराब होने का खतरा बहुत अधिक रहता है।ऊपर से महंगा होता जा रहा भाडा आम उपभोक्ताओं को उठाना पड रहा है।फिलहाल चूहेदानी मे फंसे चूहों की तरह मंहगाई से आम आदमी बिलबिला रहा है बाहर निकलते ही उसके लिए जीवन और असुरक्षित होता जा रहा है।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...