राकेश दूबे सहसम्पादक
वेतनार बेवा मुस्तहकम मे चल रहा है राप्ती नदी पर कार्य,15दिवस का समय
190 मीटर पिचिंग, 07 कटर परकुलाइन पिचिंग अभी है बाकी
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में वेतनार मुस्तकहम गांव में राप्ती नदी पर निर्माणाधीन बंधा सुरक्षा कार्य का निरीक्षण किया गया। मौके पर सिंचाई विभाग के जेई श्री कालिका प्रसाद उपस्थित रहे। इस प्रोजेक्ट के ठेकेदार निवासी बाराबंकी हैं जिनके द्वारा अभी तक अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया जबकि मानसून का आगमन होने वाला है। निर्माणाधीन बंधा सुरक्षा कार्य जिसकी स्वीकृति लागत लगभग ८ करोड रूपये है। लगभग ६ करोड रूपये का मौके अनुसार प्राक्कलन तैयार किया गया।जिसमें २.५ करोड रूपये लगभग भुगतान हुआ है।दो छोटे स्पर व एक नोज स्पर ,७ कटर परकुलाइन ,पिचिंग ,रोड पिचिग सहित ३१० मीटर कार्य कराना था।अभी तक २ छोटे स्पर ,१ नोज स्पर का काम हुआ है।१९० मीटर पिचिग सहित शैष काम अधूरा है।यदि ठेकेदार द्वारा 15 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो ब्लैक लिस्ट करते हुए कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया जाएगा।वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जायेगा,क्योंकि मानसून के समय कार्य किया जाना संभव नहीं होगा। अत: मानसून प्रारंभ होने से पहले ही सिंचाई विभाग और ठेकेदारों को कार्य पूर्ण करने के जाने यह तो चेतावनी निर्गत की गई अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment