महामारी को देखते हुए साड़ी, मास्क व आर्थिक मदद की गई
(राकेश दूबे सहसम्पादक)
शोहरतगढ़। आज दिनांक 26/05/2021 को राजेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक द्वारा गरीब, असहाय महिलाओं को कोरोना महामारी को देखते हुए साड़ी, मास्क व आर्थिक मदद की गई व कोविड -19 के दृष्टिगत लोगों को जागरूक किया गया ।इस दौरान लोगों को बताया गया कि नियमित रूप से हाथ धोते रहें । अनावश्यक घर से बाहर न निकलें ।मास्क का प्रयोग करते रहें।बुखार होने पर अपनी जांच अवश्य करा लें।चूंकि कोरोना संक्रामक बीमारी है इसलिए भीड भाड न करें।सेनेटाइज का प्रयोग करते रहें।वैक्सीनेशन के लिए नजदीक के केंद्र पर टीका जरूर लगवा लें।कानूनी मदद के लिए पुलिस से संपर्क कर लें।याद रखें कि सुरक्षा ही बचाव है और टीकाकरण ही विकल्प है।शोहरतगढ़ पुलिस के द्वारा किए गए मानवीय कार्यों की प्रशंसा आस पास के लोगों ने की है।
No comments:
Post a Comment