राकेश दूबे सहसम्पादक
हल्लौर मे अभी तक 500 से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका
डुमरियागंज ।तहसील अंतर्गत गाला गाला पुर मंदिर में स्थित सार्वजनिक भवन में व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा एवं मंदिर के धर्मगुरुओं के नेतृत्व में टीकाकरण का कार्य चल रहा है । ब्लाक होने से क डॉक्टरों की टीम उपस्थित है तथा लोगों का कोरोना जांच भी कराई जा रही है। अभी तक 20 से अधिक जांचों में किसी को करोना नहीं पाया गया। साथ ही धर्मगुरुओं द्वारा माइक से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक भी किया गया है ।इससे लोगो मे जागरूकता बढी है।टीकाकरण के प्रति अफवाह समाप्त हो रही है।लोग टीका लगवाने लिए स्वय आ रहे है।
इसी प्रकार ग्राम सभा हल्लौर में मस्जिद के इमाम मोहम्मद हुसैन की अपील पर तथा ग्राम प्रधान हल्लौर ताकिब रिजवी के नेतृत्व में ग्राम हल्लौर में वृहद टीकाकरण का कार्यक्रम सप्ताह भर चलाया गयाl ,जिसमें 500 से अधिक व्यक्तियों ने टीका लगाया जो 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं। ग्राम हल्लौर में लगभग सभी लोगों का टीका लग चुका है। धर्म गुरुओं की अपील पर लोगों में भी टीका के प्रति विश्वास जगा और वृहद संख्या में लोगों ने टीका लगवाया ।तहसील प्रशासन द्वारा सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि सभी धर्मगुरु आगे आए। अपनी मस्जिदों से और मंदिरों से लोगों से अपील करें। लोगों को जागरूक कर टीका लगवाकर कर समाज को सुरक्षित करने मे सहयोग करे।टीका ही लोगों को बचाने का और कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय है।तहसील प्रशासन इमाम एवं धर्म गुरुओं को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ग्राम प्रधान हल्लौर ताकिब रिजवी तथा व्यवस्थापक श्री ठाकुर प्रसाद मिश्रा कोरोना योद्धा का दर्जा देते हुए विशेष सम्मान से सम्मानित करेगा ।
No comments:
Post a Comment