Sunday, 30 May 2021

उपजिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की बेहतर संरचना के लिए बनाया वृहद प्लान

 राकेश दूबे सहसम्पादक


बढ़नी चाफा, भवानीगंज चकचई ,देईपार ,अजगरा, नौवागांव,रसूलपुर, भनवापुर सहित सभी केंद्र होगें दुरुस्त 

डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो की आधारभूत संरचना जैसे-जर्जर बिल्डिग मरम्मत,बिजली,पानी,शौचालय,बाउण्ड्री आदि को विकसित करने के लिए वृहद प्लान बनाया गया जिससे आम जनमानस के लिए स्वास्थ्य सेवा विस्तार करने के साथ स्वास्थ्यकर्मियो एव मरीजो को सुविधा मिल सके।इस बारे मे उप जिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद ने कहा कि तहसील स्तर पर प्रशासन स्तर से कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए नगर पचायत जेई और ब्लाक जेई से सभी 10 प्राथमिक केन्द्रो का प्राक्कलन तैयार कराया जा रहा है।आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढनीचाफा का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है,जिसे नगर पचायत अपनी निधि से कार्य कराएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के विकास हेतु राजस्व परिवार डुमरियागंज प्रशासनिक सोशल रिस्पान्स्बिलिटी फण्ड के माध्यम से एक लाख रूपये का अनुदान देगा।सभी केन्द्रों के विकास से सम्बन्धित नगर पचायत व ग्राम सभा वरीयता के आधार पर कराएगी ,तथा बैको से सोशल रिस्पान्सबिलिटी फण्ड से भी सहयोग लिया जाएगा।क्षेत्र के  समाजसेवी ,संभ्रांत व्यक्तियों , प्रबंधक , व्यापारी एवं निजी डॉक्टर सहित सभी का जन सहयोग लिया जाएगा और सभी से अपील की जाएगी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने में सभी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।इस प्रकार तहसील अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी चाफा, भवानीगंज चकचई ,देईपार ,अजगरा, नौवागांव,रसूलपुर, भनवापुर आदि सहित सभी केंद्रों  की आधारभूत संरचना दुरुस्त करने का विशेष प्रयास किया जाएगा जिससे मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधा मिल सके और स्वास्थ सेवाओं का विस्तार हो सके।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...