Sunday, 30 May 2021

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर कम्हरिया यूथ क्लब ने दी बधाई

सोहराब अली


बांसी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस  पर कम्हरिया युथ कमिटी के सदस्यों ने क्षेत्र के पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। पत्रकारिता के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा समाज सेवी मोहम्मद हाशिम ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सुरक्षा की दरकार है।आम आदमी के दर्द को राष्ट्रीय मुद्दा बना लेने का सामर्थ्य रखने वाले पत्रकारों का सम्मान और सुरक्षा देना समाज का फर्ज है। जिस प्रकार शासकों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को एक  सम्मानजनक  जगह दी जाती है, उसी तरह पत्रकारों को भी  मिलना चाहिए ताकि समाज की अखंडता बरकरार रहे है| 

 इस अवसर पर रिजवान अली, शाह खालिद मिस्बाही, अहमद अली और अन्य उपस्थित रहे ।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...