Sunday, 30 May 2021

माडल शाप की दुकानों का निरीक्षण कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ,रजिस्टरों का अवलोकन किया

 


दुर्गेश मूर्तिकार

बांसी । आज रविवार 30 मई को बांसी नगरपालिका क्षेत्र मे रोडबेज के बगल  स्थित माडल शाप का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश ने किया।समया भाव के कारण देशी शराब की दुकान को लेकर 02 दुकानों का निरीक्षण किए।इस दौरान स्टाक रजिस्टर की मिलान की गई।मिलावटी संबंधी सख्त निर्देश देने के साथ कोरोना गाइडलाइन का उपयोग करने के प्रति निर्देश दिया। कल भी कुछ दुकानों का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए थे।इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया मौजूद रहे।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...