Wednesday, 26 May 2021

आ रहे ट्रैक्टर के पीछे से भिडी बाइक,01 की मौत दूसरा घायल

राकेश दूबे 

बांसी । तिलौली बाजार चौराहे पर आ रहे ट्रैक्टर के पीछे से आ रहे दो बाइक सवार भिड गए इसमे। एक की जान चली गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल है।मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को अस्पताल और मृतक का शव कब्जे में ले लिया।

रात 9:30 के करीब बस्ती के तरफ से आ रहे ट्रैक्टर के पीछे से आ रहे ग्राम सिकटा के 02 बाइक सवार भिड गए।इससे राकेश (35) की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति उमेश (26) बूरी तरह.घायल हो गया।घटना स्थल पर पहुंची बांसी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेंज दिया है।एबुलेंस न मिलने से कोतवाल ने अपने स्वाट गाडी से घायल को भेंज रहे थे। रास्ते मे एंबुलेंस मिलने पर उसमे घायल को भेजने की व्यवस्था किए। घटना से कोहराम मच गया।मृतक के घर वाले ले

बुरी तरह रो रहे हैं।



No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...