Thursday, 27 May 2021

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 02 लाश ,आशंकाओं के बीच चर्चा का बजार गर्म

  दुर्गश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर । जिले के गोल्हौरा और मिश्रौलिया थाना क्षेत्र मे बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों मे 02 लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाशों का पहचान हो चुका है । मिश्रौलिया थाना के चेतिया बाजार चौकी क्षेत्र के ग्राम निहलवा में बीती रात एक अधेड़ की लाश घर से बाहर मिली।  जानकारी के अनुसार मृतक का नाम पिरथी निषाद(50) है। ग्रामीणों के अनुसार पिरथी की दो शादी हुई थी पहली पत्नी से चार लड़के रहे,पत्नी की मृत्यु हो जाने पर उन्होंने दूसरी शादी कर ली जिससे पांच बच्चे हुए।पहली शादी से हुए चार लड़कों में तीन कई साल से लापता हैं एक लड़का लवकुश उम्र करीब तीस इक्तीस साल है जो अपने ससुराल सोनौली थाना क्षेत्र मिश्रौलिया रहता है अपने बाप से कोई मतलब नहीं रखता था।इधर पिरथी अपनी दूसरी पत्नी व बच्चों के साथ अपने घर रहता था। लेकिन तीन दिन पहले लवकुश आया और अपने बाप से संपत्ति करने का दबाव बनाने लगा इस बात की जानकारी पिरथी की दूसरी शादी से बड़ी लड़की आशा ने दी है।उसके मुताबिक 26 मई को शाम होने पर दोनों लोग पिरथी व लवकुश साथ बाजार गये थे उसके बाद घर नहीं आये सुबह लाश मिली।सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह मय हमराही व चौकी प्रभारी आनंद कुमार, देवेन्द्र तिवारी, सहित अन्य पुलिस वाले पहुंच गये।लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना के बारे मे एस एच ओ मिश्रौलिया ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए गई है पुलिस जांच कर रही है।वही दूसरे घटना मे चेतिया निवासी सुनील तिवारी की लाश गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जिगिनिहवा शराब भट्ठी के सामने बंधे के नीचे मिली है।इतना ही नहीं सुनील की मां की मृत्यु घर पर ही हो गई।ना तो मां की मृत्यु बेटे को पता और ना ही बेटे की मौत मां को पता चला।सुनील की भी मौत संदिग्ध है।इस बारे मे गौल्हौरा एस एच ओ से संपर्क नहीं हो सका

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...