बांसी।आज मंगलवार को अपना दल एस जनपद सिध्दार्थ नगर के तत्वावधान मे महान समाज सुधारक संत गाडगे महराज जयन्ती विधानसभा डुमरियागंज के गौरा पचपेड़वा चौराहे पर मनाया गया ।कार्यक्रम मे संत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष आत्मा राम पटेल ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लडने मे समाज सुधारक संत गाडगे ने अपना जीवन लगा दिया था।अशिक्षा ,कुरीतियां ,छुआछूत, जैसी कुव्यवस्था के खिलाफ जीवनभर लडने वाले संत को नमन है।अपने अन्तिम समय पर कहा था कि आम जनमानस कम खाये कम कपडे पहने पर अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाये ।कार्यक्रम मेउनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल ने किया। कार्यक्रम में अनूप यादव, सुबाष चौधरी, रामधानी चौधरी, पंचम चौरसिया, विरेन्द्र कन्नौजिया ,यार मोहम्मद, पंचराम चौरासिया,अब्दुल मजीद,भुयधर,बीरबली,नंदू कनौजिया (पूर्वप्रधान)आदि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment