माता प्रसाद पाण्डेय (संवाददाता)
भारत भारी/डुमरियागंज। नगर पंचायत भारत भारी मानसरोवर में मंगलवार को सुबह 9:00 बजे के लगभग अज्ञात मृत नवजात शिशु संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला मानसरोवर के पूर्व और दक्षिण में सीढ़ियों के पास पानी में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सुबह सफाई कर्मियों द्वारा सफाई करते समय लाश दिखाई दिया तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया गया तब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमन पाण्डेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना डुमरियागंज पुलिस एवं उप जिलाधिकारी को दिया थाना प्रभारी कृष्ण देव सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रमन पाण्डेय, प्रेमनाथ पाण्डेय, नर्वदेश्वर सिंह,गोविंद पाण्डेय, रामानंद सागर, एवं गांव के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में लाश का पंचनामा किया गया।
No comments:
Post a Comment