राकेश दूबे (सहसम्पादक)
डुमरियागंज। मंगलवार दिनांक 24/02/2021 को थाना डुमरियागंज अंतर्गत तेलियाडीह और पथरा थाना अंतर्गत पिपरा राम लाल चौराहे पर चोरों ने पूरी रात तांडव मचाया है।किसी के टंकी का ताला टूटा तो किसी के दुकान का ताला टूटा।मामला थाने तक पहुंच गया है।
विगत रात चोरों ने चौधरी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर जुग्गी लाल चौधरी पुत्र दयाराम निवासी तेलियाडीह बिल्डिंग मैटीरियल के दुकान का ताला तोड़कर करीब आठ से दस हजार रुपये चोरी कर और कुछ पेपर उठा ले गए।गोले चौधरी पिपरा निवासी का ताला टूटा।तुलसी राम के पान की दुकान का ताला तोड़कर पारले जी बिस्कुट को समेटा।अर्जुन मेडिकल स्टोर का ताला तोडा पैसा नहीं मिला।रजाऊ पान वाले का भी ताला तोडा गया।सदलू के चाय पानी के दुकान से 01किलो मिठाई पर हाथ साफ किया।उल्लेखनीय है कि हफ्ते दिन पूर्व मेहीं हरदो गांव थाना डुमरियागंज मे चोरों ने खाद की.दुकान मे सेंधमारी कर नकदी पर हाथ साफ किया था।इस बारे मे एस ओ डुमरियागंज से संपर्क करने पर जवाब मिला कि मोबाइल अभी बन रहा है थोड़ी देर बाद बात करें।सीओ डुमरियागंज का कहना है कि मै अभी आउट आफ स्टेशन हूं वहां पहुंच कर ही कुछ कह सकता हूं।
No comments:
Post a Comment