Wednesday, 24 February 2021

खतरनाक सर्प कोबरा को पकडवा कर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने उसे सुरक्षित स्थल पर पहुंचवाया

 राकेश दूबे (सहसम्पादक)


सिद्धार्थनगर।जनपद सिद्धार्थनगर में वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई स्नेक कैचिंग किट द्वारा जनपद मुख्यालय के उसका रोड स्थित अमरलोक हॉस्पिटल कैंपस में आज प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन के निर्देश पर वन दरोगा निखिल श्रीवास्तव, देवेश मिश्र सहायक मोहम्मद वारिस, वैभव श्रीवास्तव ने स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से एक कोबरा पकड़ कर  उसे प्राकृतिक स्थल रोवा पार जंगल में नदी के किनारे छोड़ दिया गया।अमर लोक हास्पिटल के कैंपस मे कोबरा मिलने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी।विभाग को सूचना मिलने पर अविलंब टीम ने पहुंच कर सांप को पकड लिया। प्रभागीय वनाधिकारी ने वन विभाग की टीम की इस सफलता पर बधाई दिया है।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...