Sunday, 21 February 2021

जिला समीक्षा बैठक मे एआईएमआईएम ने बूथ स्तरीय टीम के गठन की समीक्षा की,कई विंदुओं पर हुई चर्चा

 राकेश दूबे (सहसम्पादक)



सिद्धार्थनगर।आज दिनांक 21/02/2021 को सिद्धार्थनगर नौगढ मुख्यालय  के मोदनवाल मैरिज हाल पर एआईएमआईएम की जिला समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में हुआ।जिले स्तर से दी गई जिम्मेदारियों का समीक्षा की गई ।तहसील स्तर से लेकर खंड ,मंडल और ग्राम स्तर पर कमेटियों का अवलोकन किया गया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के बहुसंख्यक वंचित तबकों तक हमारी आवाज पहुंचानी होगी।इसके साथ ही बूथ स्तरीय टीम गठित करने पर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर हाजी सिराजुद्दीन अनवर हुसैन खान, जमाल सलमानी, नसीम अहमद जिलानी, मक़बूल अहमद, उबैदुल्लाह हाशमी, नईम अख्तर अंसारी, शमशेर अंसारी,मोहम्मद सिद्दीक राइनी, गुफरान खान, रियाजुद्दीन राईनी, तस्सववर अली, इम्तियाज़ अली, साहिल अहमद, साजिद कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...