राकेश दूबे (सहसम्पादक)
10 किमी यात्रा के दौरान जुटे सैकड़ो लोग
बांसी।शनिवार 20 फरवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सिद्धार्थनगर जिला इकाई द्वारा सुभाष संदेश यात्रा का आयोजन किया गया ।यात्रा मे सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की।
यात्रा डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के मिठवल ब्लॉक के करही शिव मन्दिर से प्रारंभ होकर तिगोडवा तक 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया गया। यात्रा के दौरान मित्र संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक शुभचिंतक व स्थानीय जनता द्वारा करही, जोगिया , छोटकी जोगिया , गौरागढ़ , कोटिया गडोरी , झुगवा गडोरी आदि विभिन्न स्थानों पर यात्रा का गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
यात्रा का नेतृत्व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री व मित्रसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव जी ने किया।तिगोडवा पहुंच कर अध्यक्ष जी ने कहा कि मित्र संघ सामाजिक समरसता और आपसी भाई चारा को सुदृढ करने के लिए शुरू से ही प्रयासरत है।वर्ग भेद,अशिक्षा, गरीबी और निरक्षरता से लडने मे हमारा संगठन आगे रहा है।आज हम लोगों के सामूहिक प्रयास से मित्र संघ गांवों के प्रत्येक परिवार तक पहुंच चुका है।हमारे संगठन द्वारा निष्काम भाव से किए गए सेवा के बारे मे आप किसी से भी जानकारी ले सकते हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राम आशीष पाठक, उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव,बस्ती मंडल अध्यक्ष मोनू श्रीवास्तव ,सिद्धार्थनगर जिला संयोजक बासुदेव धर दुबे, सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव ,बस्ती जिला संयोजक अवधेश मिश्रा ,सिद्धार्थनगर जिला उपाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह , सत्य प्रकाश श्रीवास्तव , शेषराज चौधरी,
जिला महामंत्री जगदीश प्रजापति , जिला मंत्री धनश्याम चौबे ,मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, डुमरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम बक्स गौतम डुमरियागंज कार्यालय प्रभारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मौलाना उबैदुरहमान
सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, सहयोगी ,शुभचिंतक के साथ जनता जनार्दन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment