Monday, 22 February 2021

पुलिस कप्तान व उप कप्तान ने कोविड वैक्सीन लगवाकर सभी लोगों को टीका लगवाने हेतु किया प्रोत्साहित




सिद्धार्थनगर।कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन टीकाकरण की कार्यवाही पूरे जनपद में प्रचलित है । इसी क्रम में आज दिनांक 22.02.2021 को पुलिस लाइन परिसर में  राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा कोविड का टीका लगवाया गया एवं सभी लोगों व पुलिसकर्मियों को भी कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी लोगों से अपील भी की गई कि आमजन में वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार का भय अथवा भ्रम न रहे । निर्भीक होकर वैक्सीन लगवाएं एवं सभी लोगों को भी प्रेरित करें ।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...