Thursday, 18 February 2021

एसओजी प्रभारी बनाए जाने पर कम्हरिया यूथ कमेटी अध्यक्ष ने जीवन त्रिपाठी को दी शुभकामनाएं


बासी। बाँसी कोतवाली में तैनात रहे उप निरीक्षक जीवन त्रिपाठी जी को एसओजी प्रभारी बनाये जाने पर ,कम्हरिया यूथ कमिटी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।कमेटी अध्यक्ष शाह खालिद मिस्बाही ने कहा कि अगर पुलिस बल अपनी गतिविधियों पर सख्ती से नजर ना रखें , तो यह शांतिपूर्ण समाज दो सेकंड में जानवरों के झुंड से भी बदतर हो जाएगा।जीवन त्रिपाठी नौजवान और उर्जावान अधिकारी हैं।इन्होने बांसी कोतवाली मे न्युक्ति के दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसा है।कोरोना काल मे असहायों का मदद करना हो या सांप्रदायिक सौहार्द कायम करना हो जीवन त्रिपाठी आगे दिखलाई पडे हैं। प्रदेश कमेटी प्रभारी मोहम्मद हाशिम और जिला महा सचिव डॉ राम विलास ने कहा की पुलिस बल देश की आंतरिक अखंडता को जीवित रखती है। पुलिस बल देश की रीढ़ है, जो हमेशा लोगों को शक्तिशाली महसूस कराती है।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...