Thursday, 18 February 2021

03 थाना प्रभारियों के साथ 22 उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

राकेश दूबे (सहसम्पादक)

 सिद्धार्थनगर। पंचायत चुनावों के बीच बढ रही सरगर्मियां के साथ जिले मे कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए दिनांक17/2 दिन बुधवार से बृहस्पतिवार तक पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने 22 निरीक्षकों के साथ 01 उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है।खेसरहा थाने पर तैनात थाना प्रभारी प्रदीप सिंह को आईआरजीएस का प्रभार मिला है।उस्का बाजार के प्रभारी राहुल यादव को प्रभारी निरीक्षक उस्का बाजार से बदल कर चुनाव सेल की जिम्मेदारी दी गई है।ब्रम्हा गौड को सिविल लाइन से तबादला करके खेसरहा थाने का कमांड सौंपा गया है।उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को प्रभारी आई आर जी आर एस सेल से बदल कर उस्का थाना प्रभारी बनाया गया है।बांसी थाने मे तैनात जीवन त्रिपाठी को प्रभारी एसओजी टीम पंकज पांडेय को प्रभारी एसओजी से थाना बांसी हरिओम कुशवाहा को थाना चिल्हिया से चौकी प्रभारी सकारपार विश्वमोहन राय सकारपार चौकी से थाना मिश्रौलिया ,प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से तबादला करके महेंद्र चौहान को थाना शोहरतगढ़ का एसआई बनाया गया है ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनहित मे तबादला किया गया है।

No comments:

अखंड भारत संकल्प यात्रा- हिंदू जागरण मंच ने दिखाई एकता की मिसाल

 मिठवल । (सिद्धार्थनगर) हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में अखंड भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष बाबा ...