राकेश दूबे (सहसम्पादक)
पथरा बाजार ।डुमरियागंज थाना अंतर्गत पडने वाले ग्राम मेही हरदो के सुरेंद्र बहादुर सिंह के खाद की दुकान मे चोरों ने विगत रात सेंधमारी की है।
रोज की तरह इनके लडके परवीन सिंह ने सुबह 08 बजे दुकान खोला तो गल्ला पेटी के साथ सामान विखरा मिला।जब खोजबीन की तब पेटी से लगभग 10 हजार रूपया गायब मिला।इसके साथ ही दुकान के पीछे नकबजनी दिखलाई पडा।इस बात की सूचना डुमरियागंज थाने को दी गई।थाने से पुलिस पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है।इसके अतिरिक्त यहां से 01 किलोमीटर पूरब गंगवारे चौराहा थाना पथरा बाजार मे एक जनरल स्टोर मे भी चोरी करने का मामला हुआ है।
No comments:
Post a Comment