राकेश दूबे सहसम्पादक
नेपाल से भारत लेकर आ रहे थे 01.030 किलोग्राम अवैध चरस
सिद्धार्थनगर।आज दिनांक 16.02.2021 को समय सुबह 05.45 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा बॉर्डर एरिया गश्त के दौरान नेपाल से भारत लेकर आ रहे 01.030 किलोग्राम अवैध चरस को बरामद करने मे सफलता हासिल किया है।बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रूपए हैं।इसके साथ एक सक्रिय अपराधी को ग्राम ठकुरापुर के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0स0 14/2021धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना कर दिया गया । सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय सहित जनपद के अन्य थानों पर भी चोरी, आर्म्स एक्ट सहित तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
अखिलेश मिश्रा पुत्र कृष्णा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम महुअवा मिश्रोलिया थाना कपिलवस्तु का है।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास -मु0अ0स0 64/18 धारा 294 भादवि थाना कपिलवस्तु , मु0अ0स0 205/2019 धारा 401 भादवि,
,मु0अ0स0 34/2020 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना मोहाना , एन आई एल/2019 धारा 110 जी,सीआरपीसी थाना कपिलवस्तु ,मु0अ0स0124/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कपिलवस्तु,मु0अ0स0 10/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कपिलवस्त मे दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे किशोरी लाल उपनिरीक्षक,आरक्षी शिब्बन लाल आरक्षी शैलेंद्र यादव,आरक्षी अभिषेक यादव,आरक्षी दुर्गेश यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment